What is Account Holder Name: नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेगें कि account holder name kya hota hai और Bank अकॉउंट खोलने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत होती है. इसके लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा
साथ ही यह भी जानेगे कि खाता धारक और खाता नाम में क्या अंतर होता है
अकाउंट होल्डर नाम क्या होता है (बैंक खाता धारक का नाम क्या है?)
Account holder name वो नाम होता है जिस पर आपका बैंक अकाउंट रजिस्टर होता है. जब आप bank में account खुलवाले जाते है तो आपको वहां पर एक bank account apply form दे दिया जाता है जिसमे आपको अपनी information डालनी होती है
Form में सबसे ऊपर Account holder का option दिया होता है जिसमे आपको अपना name डालना होता है. उसी Name को account holder के नाम से जाना जाता है. आज के समय में जो आपको ATM कार्ड दिया जाता है उसपर भी अकाउंट होल्डर का नाम mention होता है.
अकाउंट होल्डर का मतलब क्या होता है?
Account होल्डर से अभिप्राय यह है कि जो भी उस account का मालिक होता है उसे अकाउंट होल्डर कहते है. जिसके द्वारा उस account को operate किया जाता है. अगर आपका किसी बैंक में अकाउंट है तो आप उस account के account holder हो. यहाँ तक आप समझ गए होंगे कि account holder का क्या मतलब होता है.
अगर आप बैंक अकाउंट से रिलेटेड ओर जानकारी जानना चाहते है तो आगे पढ़े
Confirm Account Number Kya Hota Hai
आपने अक्सर देखा होगा जब भी हम कही भी bank account ऐड करते है तो वहां पर account number add करते वक्ते confirm bank account number का ऑप्शन दिखाई देता है. उसमे आपको अपने account number नंबर को दोबारा से एंटर करना होता है. ये सिर्फ confomation के लिए होता है
खाता धारक और खाता नाम में क्या अंतर होता है
खाता धारक से अभिप्राय यह है कि वह व्यक्ति जो उस अकाउंट का holder (मालिक) होता है और खाता नाम में उस बैंक का नाम डालना होता है. जिस bank में आपका account है
मेरे खाते में कितना पैसा है कैसे पता करे?
अगर आप यह जानना चाहते है कि आपके अकाउंट में कितना पैसा है तो इसके कई तरीके है
- आप ATM मशीन से mini statement निकाल कर आपके अकाउंट का balance चेक कर सकते है इसके लिए आपको ATM मशीन में ATM कार्ड डालकर उसमे mini statement का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। और आपके पास एक स्लिप निकल के आ जाएगी जिसमे आपका available balance शो होगा
- अगर आप Paytm, Google Pay का यूज़ करते है तो आपको उसमे अपना बैंक अकाउंट add करना होता है. उसमे आपको bank account balance check करने का ऑप्शन भी मिल जाता है
- इसके आलावा अगर आप के पास net banking लेकर भी आपने account का balance check और bank अकाउंट मैनेज कर सकते है. इसमें आपको कई प्रकार की सुविधाएं भी मिलती है
यह भी पढ़े
- Google My Business क्या है? 2022 में Business ऑनलाइन कैसे ले जाए?
- Google Lens क्या है और कैसे काम करता है
- Printful Kya Hai? Printful Se Paise Kaise Kamaye?
- CJ Affiliate Program क्या है? CJ Affiliate से पैसे कैसे कमाए?
FAQ’s
Qs: बैंक खाता कब बंद हो जाता है?
Ans: अगर आपने बैंक में खाता खुलवा लिया है और आपने उससे एक भी ट्रांजेक्शन नहीं कि है. आपने एक साल तक उसमे कोई भी वर्क नहीं किया है तो बैंक आपके अकाउंट को block लिस्ट में डाल देता है
Qs: बैंक अकाउंट कितने दिन में चालू हो जाता है?
Ans: आपका account बैंक में एक दिन में ही open हो जाता है लेकिन जो बैंक की तरफ से आपको paasbook, ATM कार्ड दिए जाते है उसको आने में 3 से 4 दिन का समय लग जाता है. जो आपको डाक के जरिये आपके रजिस्टर address पर मिल जाता है
Qs: एक बैंक में दो खाते हो सकते है क्या?
Ans: अगर आपका एक saving account है तो आप दोबारा saving अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आप नहीं खुलवा सकते। इसके आलावा अगर आप एक ही बैंक में दो अकाउंट रखना चाहते है तो आप एक current account (चालू खाता) खुलवा सकते है
आज आपने क्या सीखा
आशा करता हूँ आपको account holder name kya hota hai के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपका फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comment सेक्शन में जरूर बताये। दोस्तों, अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते है तो हमे जरूर सब्सक्राइब करें
Post को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपको बहुत-2 Thanks!