हेलो दोस्तों क्या आपकी भी वेबसाइट स्लो लोड होती है | आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ना चाहते हो तो इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक पर चर्चा करेंगे | इसमें हम Smush wordpress plugin के बारे में बात करेंगे | जो Best image optimization WordPress Plugin है इसकी मदद से आप अपनी वर्डप्रेस साइट की इमेज के size को compress या optimize कर सकते हो | चलो दोस्तों जानते है कि Smush Plugin इनस्टॉल कैसे करे और इसका use कैसे करना है step by step इस टॉपिक पर चर्चा करेंगे |
How to install Smush Plugin (Smush Plugin को कैसे इनस्टॉल करे)
Smush plugin को इनस्टॉल करने के लिए आपको पहले अपने वर्डप्रेस के Plugin सेक्शन पर जाना होगा फिर add new पर क्लिक करना होगा | उसके बाद सर्च बार में आपको Smush सर्च करना होगा आपके सामने plugin आ जायेगा जिसका interface नीचे इमेज में दिया गया है उसे आपको इनस्टॉल करना होगा | Install होने के बाद activate करना होगा


Plugin Activate होने के बाद
Smush plugin activate होने के बाद आपको इसके डैशबोर्ड में जाना होगा | उसमे आपको एक ऑप्शन Bulk smush का मिलेगा उसमे आपको नंबर ऑफ़ इमेज शो होगी | इमेज साइज को कम करने लिए आपको Bulk smush पर क्लिक करना होगा इससे आपकी जो भी इमेज बिग साइज की होगी वो आटोमेटिक कंप्रेस हो जाएगी | इससे आपकी साइट की लोडिंग स्पीड में ग्रोथ होगी
Lazy लोड
इसमें आपको एक ऑप्शन का मिलेगा lazy load इसका फायदा यह है कि अगर कोई यूजर आपकी पोस्ट ओपन करता है अगर आपकी पोस्ट लोड ले रही है तो आपकी पोस्ट कंटेंट जल्दी ओपन हो जायेगा और आपकी पोस्ट इमेज पर एक लोडिंग सर्कल आ जयेगा | इससे यूजर को ज्यादा वैट नहीं करना पड़ेगा | इससे रैंकिंग स्पीड भी बढ़ेगी
Automatic Smush
इस plugin में आपको automatic smush का ऑप्शन मिलेगा उसको इनेबल करना होगा | उससे यह होगा कि आप जब कोई नई पोस्ट पब्लिश करेंगे वो आटोमेटिक कंप्रेस हो जायगी