सर्दियों में घूमने की जगह: अपने खूबसूरत पर्यटन स्थालो के कारण भारत की दुनियाभर में एक अलग पहचान है. सर्दी में आपने दरवाजे पर दस्तक दे दी है. आप भारत में घूमने के लिए शीर्ष स्थानों की सर्फिंग कर रहे है तो दिसम्बर सबसे अच्छा माह है इस माह में आप क्रिसमस की छुट्टियों का भरपूर मजा ले सकते है
बारी और वाइल्ड लाइफ के शौकीन इस मौसम का भरपूर मजा उठा सकते हैं. पेश है सर्दी की छुट्टियां, इंडिया में घूमने की जगह
Table of Contents
गोवा – Goa

समुंद्र तट, आकर्षक चर्च, मंदिर, पुराने किले. प्रकृति प्रेमियों को गोवा बहुत भाता है. सूंदर साफ समुन्दर तट, लहराते पेड़, कर्निवाल, मांडवी नदी के तट पर क्रूज की सवारी का आनंद उठा सकते हैं.
सर्दी के मौसम में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह गोवा है. कई पर्यटक तो लजीज फूड के लिए खास तौर पर गोवा आते हैं
मनाली – Manali

कुल्लू घाटी प्रमुख पयर्टक मनाली में आकर हर कोई अपने आपको स्वर्ग में पाता है. पहाड़ों और देवदार के पेड़, प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को काफी लोग लुभाते हैं.
मनाली को ‘ रंग बिरंगे फूलों’ की घाटी भी कहा जाता है. बर्फ गिरने के कारण दिसंबर के महीने में यहां हरियाली दूर-दूर तक देखने को नहीं मिलती।
पहाड़ों, पेड़ों और घरों पर बर्फ की सफेद चादर फैली होती है. आप एडवेंचर के शौकीन है तो ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग, स्कीइंग, पैरा ग्लाइडिंगआदि का मजा ले सकते है
मनाली में बर्फ़बारी का खूबसूरत नजारा देखने के लिए सैलानियों की भीड़ बहुत लगती है
ऋषिकेश – Rishikesh

हिमालय पर्वत लड़ी के तल में बसा ऋषिकेश धार्मिक दृष्टि के अतिरिक्त अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी प्रसिद्ध है.
ऋषिकेश विश्व प्रसिद्ध एक योग केंद्र है. हर साल यहां आश्रमों के बड़ी संख्या में तीर्थयात्री ध्यान लगाने और शांति के लिए आते हैं.
लक्ष्मण झूला, वशिष्ट गुफा, राम झूला, त्रिवेणी घाट और नीलकंठ (ऋषिकेश में घूमने की जगह) महादेव मंदिर यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल है.
ऋषिकेश अपने खूबसूरत गंगा घाटों, आश्रमों, प्राचीन मंदिरों और ट्रैकिंग व रिवर राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है
दिल्ली – Delhi

दिल्ली भारत की राजधानी कि नहीं, पर्यटन का प्रमुख केंद्र भी है. दिल्ली सर्दियों के मौसम में दुनिया भर के पर्यटकों की खास सैरगाह बन जाती है.
हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक दिल्ली की संस्कृति, कला और प्रकृतिक सौन्दर्य को देखने के लिए आते है.
दिल्ली आपने खूबसूरत उद्दानो और ऐतिहासिक स्मारकों के लिए जाना जाता है. दिल्ली पुराने और नए, प्राचीन और आधुनिक सांस्कृतिक और धर्मों का उत्कृस्ट मिश्रण है
दिल्ली में घूमने की जगह
इंडिया गेट | लाल किला |
राष्टपति भवन | संसद भवन |
अक्षरधाम मंदिर | लोटस टेम्पल |
छतरपुर मंदिर | बिरला मंदिर |
दिल्ली हाट | गार्डन ऑफ़ फाइव सेंसिज |
मुग़ल गार्डन | हुमांयू का मकबरा |
लोदी गार्डन | जामा मस्जिद |
जंतर मंतर | लोधी का मकबरा |
पुराना किला | क़ुतुब मीनार |
सफदरजंग का मकबरा | लाल किला |
राजघाट | भारतीय रेल संग्रालय |
चांदनी चौक | कनॉट प्लेस |
पालिका बाजार आदि कई प्रमुख पर्यटन सथल है, जिनको देखने देश-विदेश के लाखो लोग आते है. इसके आलावा कई प्रमुख मॉल और मेट्रो का सफर भी पर्यटकों की यात्रा को आनंदमय बना सकता है
शिलांग – Shilong

शिलांग में घूमने की जगह: शिलांग भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय की राजधानी है. शिलांग सुन्दर और मनोहरी पहाड़ी स्टेशन है. झरना और झीलों की प्राकृत सुंदरता से शहर की खूबसूरती निखर जाती है. इसे ‘भारत में पूरब का स्कॉटलैंड’ भी कहा जाता है
पहाड़ियों पर बसा छोटा और खूबसूरत शहर पिकनिक स्पॉट के लिए प्रसिद्ध है. शिलांग में कई सुन्दर सथल है जैसे:-
- वाडर्स लेक
- उमियाम झील
- लेडी हैदरी उद्यान
- पोलो ग्राउंड
- मिनी चिड़ियाघर
- हाथी झरना और शिलांग की पर्वत छोटी प्रमुख है
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, असम – Kaziranga National Park, Assam

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान मध्य असम में 430 वर्ग किलोमीटर के छेत्रफल में फैला है. यह उद्यान न केवल भारत में वरन पुरे विश्व में एक सींग वाले गैंडे के प्रसिद्ध है
काजीरंगा को वर्ष 1905 में राष्ट्रीय उद्यान घोसित किया गया था. सर्दियों में यहाँ साइबेरिया से कई मेहमान पक्षी भी आते है.
काजीरंगा नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए 1 नवंबर से खोल दिया जाता है. यूरेस्को द्वारा घोसित विश्व धरोहरों में से एक काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान साल 2005 में 100 वर्ष का हो गया है
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाने वाले जानवर – Animals Found in Kaziranga National Park
एक सींग वाला गैंडा | भारतीय भैसा |
हाथी | हिरन |
सांभर | भालू |
बाघ | चीते |
सूअर | बिल्ली |
हॉग बैजर | लंगूर |
हुलॉक गिब्बन | भेड़िया |
अजगर और अनेक प्रकार की चिड़िया आदि जीव जंतु व जानवर बढ़ी संख्या में पाए जाते है
आगरा – Agra

यमुना नदी के तट पर स्थित आगरा शहर ऐतिहासिक समारकों के लिए प्रसिद्ध है। सन 1506 में सिकंदर लोधी ने मुगलो का राज्य स्थापित किया था.
मुगलो के शासन के दौरान खूबसूरत समारक स्थापित किये गए थे, जिन्हें देखने आज भी पर्यटक आगरा आते है
विश्व के सात अजूबो में ताजमहल एक अनोखा स्थान रखता है. यह खूबसूरत महल प्यार का प्रतीक माना जाता है. ताजमहल को दिल्ली के सम्राट शाहजहाँ ने महारानी मुमताज महल के लिए निर्मित किया था.
हर शुक्रवार को ताजमहल को बंद रखा जाता है
आगरा में घूमने की जगह
इसके आलावा फतेहपुर सीकरी, बुलंद दरवाजा, एत्माउद्दौला का मकबरा, जामा मस्जिद (आगरा), सिकंदरा मरियम मकबरा, मेहताब बाग आदि यहाँ के दर्श स्थानीय सथल है
जोधपुर – Jodhpur

सदी में निर्मित किला और महल यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे हैं. रेगिस्तान के किनारे बसा जोधपुर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.
कानरा झील,उम्मेद भवन को देखने पर्यटक खासतौर पर आते हैं सच में। ‘ब्ल्यू सिटी’ के नाम से प्रसिद्ध जोधपुर शहर की पहचान यहां के महलों और पुराने घरों में लगे छितर के पत्थरों से होती है.
15 वी शताब्दी का विशालकाय मेहरानगढ़ किला, पथरीली चट्टान पहाड़ी का मैदान से 125 मीटर ऊंचाई पर विद्यमान है. आठ दीवारों अनगिनत बुजो से युक्त यह शहर 10 किलोमीटर लंबी ऊंची दीवार से घिरा है.
जोधपुर में घूमने की जगह
जोधपुर के दर्शनीय स्थल मेहरानगढ़ का किला, जसवंत थड़ा, उम्मेद महल, गिरडीकोट कोर्ट और सरदार मार्केट, राजकीय संग्राहलय, अरना-झरना, मरू-संग्राहलय आदि है
जैसलमेर – Jaisalmer

राजस्थान में घूमने की जगह: 12 वीं सदी में सुनहरे पत्थरों से बना जैसलमेर किला राजस्थान में दूसरा सबसे पुराना किला है और बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक इसे देखने आते हैं.
जैसलमेर के प्रमुख ऐतिहासिक स्मारकों में सर्वश्रेष्ठ यहां का किला है. जैसलमेर किला का निर्माण 1156 ईस्वी में निर्मित हुआ था. जैसलमेर का किला स्थापत्य का सुंदर नमूना है.
रावल जैसल द्वारा निर्मित किला, जो 80 मीटर ऊंची त्रिकूट पहाड़ी पर स्थित है, इसमें महलों की बाहरी दीवारें, घर और मंदिर कोमल पीली सेंट स्टोन से बने है. जैसलमेर किले को ‘ जैसलमेर की शान’ के रूप में माना जाता है और यह शहर के केंद्र में स्थित है
यह ‘ सोनार किला’ या ‘स्वर्ण किले’ के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह पीले बलुआ पत्थर का किला सूर्यास्त के समय सोने की तरह चमकता है
केरल – Kerala

केरल पर्यटकों में बेहद लोकप्रिय है. खुशबूदार मसालों के लिए मशहूर केरल अपने खूबसूरत सागर हरियाली के लिए भी प्रसिद्ध है. कई प्रकार के दर्शनीय स्थल हैं. इन स्थानों पर देश-विदेश से असंख्य पर्यटक भरमणार्थ आते है
केरल में घूमने की जगह
मुन्नर, नेल्लियांपाती, पोनमुटि आदि परवर्तीय छेत्र, कोवलम, वर्कला, चेराई आदि समुन्द्र तट, पेरियार, इरविक्कुलम आदि वन्य पशु केंद्र, कोल्ल्म, अलप्पुषा, कोट्ट्यम, एरणाकुलम आदि झील प्रधान छेत्र (बैंक वाटर रिजन) आदि पर्यटकों के लिए विसेष आकर्षण केंद्र है
यह भी पढ़े
- गंगटोक कहाँ है कैसे पहुंचे?
- अजब गजब प्रकृति के रंग
- Digital Gold me invest Kaise Kare
- इंटरनेट कहां से आता है
आपको हमारी यह जानकारी सर्दियों में घूमने की जगह (Best Places To Visit in Winter) कैसी लगी. ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए हमें like, सब्सक्राइब और फॉलो करे