आज हम बात वाले है Bigrock डोमेन के बारे में कि BigRock Se Domain Kaise Kharide. बिगरॉक डोमेन क्या होता है ये भी Godaddy की तरह एक Bigrock कंपनी है जो हमें डोमेन प्रोवाइड करवाती है.
BigRock कंपनी ICANN Accredited Registrar है
आज हम इस पोस्ट में स्टेप बय स्टेप बतायेगें कि बिगरॉक डोमेन कैसे खरीदें। अगर आप ये सभी जानकारी जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े.
ये हमें Country वाइज अलग-2 Server की Hosting सुविधा भी प्रदान करता है
Table of Contents
Bigrock क्या है
बिगरॉक एक डोमेन और होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है. ये भी डोमेन के लिए काफी पॉपुलर वेबसाइट में से एक है. जिसकी स्थापना सन 2010 में हुई थी

Bigrock के फाउंडर Bhavin Turakhia है इसका Headquarter मुंबई में है
बिगरॉक को इंटरनेट की दुनिया में 10 Years हो चुके है इस पर 6 million domains है
Godaddy इंडिया टूल फ्री Contact नंबर : 1800 266 7625
Domain Name कैसे ख़रीदे
बिगरॉक से डोमेन Purchase करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में Bigrock सर्च करना होगा

उसके बाद बिगरॉक वेबसाइट पर जाये और जाने के बाद वह Search बार में एक डोमेन नाम सर्च करना होगा। जो भी आप डोमेन नाम रखना चाहते है
उसके बाद सर्च के Button पर क्लिक करें
उसके बाद आपके सामने कुछ डोमेन आ जायेगें उसमे आपको एक Domain सेलेक्ट करना होगा
Select करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करे
जब आप Buy Now पर क्लिक करेगें तो आपके सामने एक Pop up पेज खुलेगा। उसमे आपसे Professional Email ऐड करने के लिए बोला जायेगा।

उसे Skip करने आगे बढे और Checkout के बटन पर क्लिक करें
उसके बाद Add तो Cart करें। उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी उसमे आपने आपके डोमेन में भी extra सिक्योरिटी है उसी Remove करें
अगर आप सिक्योरिटी परचेस करना चाहे कर भी सकते है
इसमें आपको एक ऑप्शन Have a Promo Code का मिलता है अगर आपके पास बिगरॉक का कोई कूपन है तो आप इसका यूज़ कर सकते है इससे आपको कुछ डिस्काउंट मिल जाता है
उसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें
Bigrock में Sign up करें
अगर आपका पहले से बिगरॉक पर Account है तो EXISTING USER? पर क्लिक करें
और User Name और Password डाल कर Sign इन करें और नीचे दिए गए Terms एंड Privacy Policy पर भी क्लिक करें

इसके बाद अगर आपका कोई अकाउंट नहीं है तो आप NEW USER? पर क्लिक करे
और अपना नाम, मोबाइल नंबर, जीमेल ईद और पासवर्ड डाल कर Create Account पर क्लिक करें
Domain खरीदने के लिए Payment करें
इसके बाद आपको डोमेन खरीदने के लिए पेमेंट करनी होगी उसके लिए आप डिजिटल PAYMENT METHOD भी सेलेक्ट कर सकते है
इनमे से एक ऑप्शन सेलेक्ट करके पेमेंट करें। Payment करते वक्त आपसे OTP वेरिफिकेशन के लिए बोलै जायेगा आपको उसमे आपके मोबाइल पर जो One time Password (OTP) आया होगा उसे डाल कर आगे बढे.
BigRock द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली सर्विस
- Register Domain Names
- Transfer Domain Names
- Digital Certificates
- Email Hosting
- Enterprise Email
- Privacy Protect
- WHOIS Lookup
BigRock की Hosting Services
- Web Hosting
- Linux Hosting
- Cloud Hosting
- WordPress hosting
- Joomla Hosting
- KVM VPS Hosting
- Dedicated Servers
यह भी पढ़े
- [17Rs.Only] Best Cheap Web Hosting Kaha Se Kharide 2022
- SiteGround Hosting Review 2022 in Hindi
- Hostgator Linux Shared Hosting Review in Hindi
- होस्टिंगर क्या है | Hostinger Kya hai in Hindi
- Google Keyword Planner Research And Strategy | Google Keyword Planner से Keyword Research कैसे करे?
FAQ’s
Q : क्या हम Bigrock से सिर्फ डोमेन ही खरीद सकते है?
यह से आप डोमेन और होस्टिंग दोनों खरीद सकते है
Q : Bigrock का Headquarter कहाँ पर है?
मुंबई में
Q : क्या Bigrock Safe है?
Yes
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, आपको हमारी यह जानकारी BigRock Se Domain Kaise Kharide कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये और अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो जरूर Reply करें
अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करे और Bell नोटिफिकेशन पर क्लिक करे
जय हिन्द जय भारत