आज की इस पोस्ट में हम बात करेगें BSC Nursing kya hai (What is B.SC Nursing Course) इस कोर्स को करने के बाद नर्स की भूमिका निभा सकते है. दोस्तों Doctor को धरती का भगवान कहा जाता है क्योँकि जीवन भगवान् देते है और उसे बचाने का काम Doctor करते है
Doctor इलाज करते है और मरीजों का ध्यान नर्स रखती है इसलिए अधिकतर छात्राएं नर्स बनना चाहती है और कई छात्र वर्ड वाइक की भूमिका में पैसा कामना चाहते है, ऐसे में क्या करे ये बढ़ा सवाल है. तो आपको बता दे की अगर आप भी ऐसा कुछ करना चाहते है तो आपके लिए यह B.SC Nursing Course बहुत ही महत्वपूर्ण है कि Bsc Nursing kya hota hai चलिए जानते है

Bsc Nursing Course kitne Saal ka hota hai
सबसे पहले जानते है Bsc Nursing क्या होता है तो दोस्तों Carrier बनाने के लिए कई फील्ड है. जिसमे Medical एक ऐसा छेत्र है जिसमे तररकी और पैसा दिन बर दिन बढ़ता रहता है. उसी का एक भाग नर्सिंग भी है जिसे बनने के B.SC Nursing Course करना होता है
B.SC Nursing एक अंदर Graduate Course है. ये एक ऐसा कोर्स है जिससे आप Medical की फील्ड में आसानी से अपना Carrier बना सकते है
B.SC Nursing एक ऐसा Degree है जिसमे आपको पैसा भी मिलता है और साथ ही साथ सम्मान भी मिलता है
Qualification क्या चाहिए?
दोस्तों B.SC Nursing Course में Admission लेने के लिए आपको एंट्रेस Exam देना होगा। इसका Application फॉर्म भरने के लिए आपको Bsc Nursing Eligibility के लिए Science के साथ 12th Pass होना चाहिए।
अगर Persentage की बात करू तो आपका 55%Marks होना जरुरी है वही Category wise % में थोड़ी छूट भी मिलती है
इस कोर्स को करने के लिए Candidate को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए
Age Limit क्या होगी?
जैसा की आपको बताया गया है कि ये एक इंट्रेस्ट Paper है तो इसमें Age Limit कुछ भी नहीं है. कितनी भी उम्र में आप इस कोर्स को कर सकते है. हालाँकि कई विश्व विद्यालयों में इसकी Age 17 वर्ष रखी गई है
फॉर्म कब आता है?
BSC Nursing Course भारत के कई Collage और विश्व विधालय कराते है तो इसका इंट्रेस्ट फॉर्म हर साल Feb की शुरुआत में आ जाता है और July तक Admission भी मिल जाती है
ऐसे में अगर BSC Admission पाना चाहते हो तो Collage और विश्व विधालयों की Website देखते रहे. वही Need के जरिये भी इसमें Admission मिलती है. इसका Form भी January के शुरुआत में आता है
Bsc Nsg Full Form kya hai
BSC की फुल फॉर्म Bachelor of Science in Nursing है
B.SC Collage में Fee कितना लगता है?
B.SC Nursing एक कोर्स है ये Collage और कई विश्व विद्यालयों से किया जाता है. ये कोर्स (BSC Nursing Course Duration) 4 वर्ष का होता है. B.sc Nursing Fee की बात करे तो अगर आप Government Collage से करते है तो 40000 से लेकर 80000 तक Fees लगती है वही Private Collage में 1.5 Lakh से लेकर 4 Lakh तक फीस लगती है
Exam Pattern क्या है?
अगर आप भी B.SC Nursing Course करना चाहते है तो आपको बतादूँ की आपको Collage और विश्व विद्यालयों का इंट्रेस्ट Exam देना होगा। वही Neet Exam देकर भी आप B.SC में Admission ले सकते है
इसके intrest Exam में Qs सभी Subject से आते है वो भी MCQ टाइप के सवाल होते है
12th Level के Qs पूछे जाते है. Neet में आपको 180 Qs पूछे जाते है
- Total – 180 Question
- Physics – 45 Question
- Chemistry – 45 Question
- Biology – 90 Question
इस Exam में 3 घंटे का समय दिया जाता है
Syllabus क्या है?
B.SC नर्सिंग Syllabus की बात करू तो इसमें 12th तक के Physics, Chemistry और Biology से Qs पूछे जाते है. इसलिए अगर आप इसके बारे में सोच रहे है तो आप 12th के इन तीनो विषयों पर जयादा Focus करें।
अगर आपके इन तीनों विषयो की तैयारी अच्छी है तो आपको intrest Exam को पूरा करने में कोई समस्या उतपन्न नहीं होगी।
Top Collage कौन से है?
भारत में कई ऐसे Collage जहाँ पर इसकी पढाई बहुत अच्छी होती है. आइये जानते है उन्ही में Top Collage और विश्व विद्यालयो के नाम
BSC Nursing Colleges
- Chandigarh University, Chandigarh
- Acharya Institute of Health Science, Bangalore
- King George’s Medical University
- AllMS, Delhi
- Christian Medical Collage, Vellore
- Banaras Hindu University, Varanasi
- All India Institute of Medical Sciences, Delhi
- Armed Forces Medical College, Pune
- NIMS University, Jaipur
- Kasturba Medical Collage, Mangalore
- Madras Medical Collage, Chennai
कोर्स के बाद जॉब कहाँ मिलेगी?
दोस्तों B.SC Nursing Course करने के बाद आपके पास बहुत से विकल्प खुल जाते है. यह Medical फील्ड का एक ऐसा कोर्स है जिसकी जरुरत दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसके बाद कई Medical सेक्टर में जॉब कर सकते है जैसे:-
- Government Hospital
- Private Hospital
- Nursing Home
- Pathology Center
- Research Center
- Indian Force
- Railway Etc
कई विभाग है जहाँ जॉब कर सकते है. इसमें स्टार्टिंग में 10000 से 25000 तक सैलरी मिलती है. तो आप B.SC नर्सिंग करके पैसा कामना चाहते है तो आपको इन जगह नौकरी मिल सकती है
वैसे Railway सेना या Government Hospital में नर्स बनते है तो सरकार तरफ से कई और सुविधाएं भी मिलती है
इसकी तैयारी कैसे करे?
B.SC Nursing करना चाहते है तो आपको NCRT अच्छे से पढ़ना होगा। इसके लिए आप Syllabus के अनुसार अपना Time-Table बना लीजिये और दिन में 4-5 घंटे समय पढाई पर दे.
इसके साथ-2 पिछले सालों के Paper को भी Solve करते रहे और जो सवाल नहीं आ रहा उसे टीचर से पूछे नहीं तो यूट्यूब से उसका Ans जान सकते है
यह भी पढ़े
- IDFC Credit Card Apply Kaise Kare
- 5 मिनट में Bajaj Finance Card Kaise Banaye
- Kotak Bank Me Account Kaise Khole
- Axis Bank Credit Card Kaise Banaye
FAQs
Q : Bsc Nursing Course kitne Saal ka hota hai
Ans : 4 Saal ka
Q : बीएससी नर्सिंग से क्या बनते हैं?
Ans : नर्स (Nurse)
Q : बीएससी नर्सिंग से क्या फायदा है?
Ans : बीएससी से आप किसी भी हॉस्पिटल में अच्छी सैलेरी पा सकते है और सरकारी अस्पतालों में कई सुविधाएं मिलती है
Q : बीएससी नर्सिंग में कितनी सैलरी मिलती है?
Ans : 10000 से 25000
Q : नर्सिंग में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
Ans : B.SC Nursing Course
Q : B.sc Nursing ke liye Neet Jaruri hai kya
Ans : हाँ
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे जयादा से जयादा अपने दोस्तों में शेयर करे और हमें स्पोर्ट करे ताकि हम आपके लिए युहि एजुकेशन सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करते रहे.
जय हिन्द जय भारत