आप सभी के घर में Electric प्रेस तो होगी ही, लेकिन क्या आपको पता है कि वो काम कैसे करती है. उसमे क्या मेटेरियल लगा होता है आज हम Electric Iron in Hindi में इसी टॉपिक पर बात करेंगे। इस पोस्ट में हमने Electric Iron information की पूरी जानकारी स्टेप बय स्टेप बताई है इसे धयान से पढ़े
Electric Iron Explain in Hindi: आजकल घरो में कपड़ो को प्रेस करने के लिए अधिकतर विधुत प्रेस का प्रयोग किया जाता है. विद्युत प्रेस तीन प्रकार की होगी है
- साधारण विद्युत् प्रेस या नॉन ऑटोमैटिक विद्युत् प्रेस
- आटोमेटिक विद्युत् प्रेस
- स्टीम प्रेस

Table of Contents
साधारण विद्युत् प्रेस या नॉन आटोमेटिक विद्युत् प्रेस
Electric iron meaning in hindi: इस प्रकार की विद्युत् प्रेस में किसी भी प्रकार की विधि का प्रयोग नहीं किया गया होता है जब प्रेस अधिक गरम हो जाती है, तब इसकी Supply को ऑफ कर दिया जाता है तथा जब यह ठंडी होने लगती है तो इसकी सप्लाई को पुनः ऑन कर दिया जाता है
इस प्रकार के Press में ऑन/ऑफ Switch प्रेस के ऊपर ही लगा होता है. यदि प्रेस के ऊपर यह स्विच नहीं लगा है तो इसे Main स्विच से ऑन/ऑफ किया जाता है
साधारण विद्युत् प्रेस के मुख्य भाग
एक साधारण विद्युत् प्रेस में कई भाग होते है-
- सोल प्लेट (Sole Plate)
- हीटिंग एलिमेंट (Heating Element)
- प्रेसर प्लेट (Pressure Plate)
- कवर (Cover)
- हैंडल (Handle)
- टर्मिनल हाउसिंग (Terminal Housing)
- रेस्ट हील (Rest Heel)
सोल प्लेट (Sole Plate)
यह विद्युत् प्रेस का सबसे नीचे वाला तथा भारी भाग होता है. यह अधिकतर ढलवाँ लोहे का बना होता है तथा इसके ऊपर निकल पलेटिंग की हुई होती है. इसकी निचली सतह चिकनी और चमकदार होती है. इसी सतह से कपड़ो को प्रेस की जाती है इसकी ऊपरी सतह पर दो चूड़ीदार छेद होते है
हीटिंग एलिमेंट (Heating Element)
यह अब्रक के ऊपर नाइक्रोम की पतली स्ट्रिप लगाकर बनाया जाता है. इन स्ट्रिप्स नीचे तथा ऊपर अब्रक की मोटी परत लगाई जाती है, जिससे ये स्ट्रिप, मेलेलिक भाग में Touch न हो. नाइक्रोम की स्ट्रिप के दोनों सिरे, Supply Connection के लिए Element से बाहर निकले हुए होते है. इन्हें Terminal Housing से लगाया जाता है
इस प्रकार Heating Element रिबन टाइप नाइक्रोम वायर का बनाया जाता है, जोकि माइका शीट पर लगा होता है. इसके ऊपर और नीचे माइका शीट को रिबटों के द्वारा कसा जाता है. Heating Element 450 और 750 वाट में मिलते है. साधारण विद्युत् प्रेस में अधिकतर 450 का Element प्रयोग किया जाता है
प्रेसर प्लेट (Pressure Plate)
प्रेशर प्लेट, Heating Element के ऊपर लगाई जाती है. यह लोहे की भारी प्लेट होती है. इसका मुख्य कार्य प्रेस के वजन को बढ़ाना है. इसके आलावा यह Heating Element को दबाकर रखने का कार्य भी करती है. इसमें गड्डे नहीं होने चाहिए। इसका आकार Element के आकार के समान होता है
कवर (Cover)
यह लोहे की चादर का बना बाह्य आवरण होता है. प्रेस के सभी आवशयक हिस्से इस आवरण से ढक दिए जाते है. इस आवरण पर निकल की प्लाटिंग की गई होती है
हैंडल (Handle)
Electric प्रेस का हैंडल एबोनाइट या बेकेलाइट का बना होता है. ये दोनों विधुत रोधी और तापरोधी पदार्थ है. इससे न तो प्रेस का हैंडल गर्म होता है और न ही करंट का झटका लगने का खतरा रहता है
टर्मिनल हाउसिंग (Terminal Housing)
यह हाउसिंग कवर के ऊपर लगी होती है. इसमें चीनी मिटटी के बेस में दो पिने लगी होती है. इसके निचले सिरे पर प्रेस के Heating Element की तार नट-बोल्ट के द्वारा कस दिए जाते है. ऊपरी Housing में मैन लीड का प्रेस प्लग लगाया जाता है
प्रेस प्लग में लगी क्लिप, प्रेस की बॉडी से Touch होती है. यह अर्थ से जुड़ी होती है. इससे प्रेस की बॉडी पर हो जाती है. फेज और न्यूट्रल पीने के द्वारा Heating Element को प्राप्त होते है
रेस्ट हील (Rest Heel)
इसे प्रेस का Stand भी कहा जा सकता है. यह प्रेस को खड़ा करते समय काम आता है. जब प्रेस गरम होती है और प्रयोग नहीं की जा रही होती है तो इसे इस स्टैंड पर ही खड़ा करके रखा जाता है. इसके आलावा जब प्रेस को सामान्य ावस्था में रखा जाता है तो भी उसे एक स्टैंड पर ही खड़ा करके रखा जाता है. इससे सोल प्लेट पर किसी प्रकार की गंदगी या दाग नहीं लगते
Best Deal for Electric Iron (Maximum Discount)

Electric Iron Heating Element Prize
Iron Element/Mica Iron Element/Iron Coil – 750W (PACK OF 2) | 190Rs. Buy Now |
RSNR USHA LIGHTWEIGHT IRON ELEMENT FOR USHA MICA ELEMENT PRESS ELEMENT HEATER ROD IMMERSION ELECTRONIC COMPONENTS ELECTRONIC 1000W-PACK OF 1 PC | 169Rs. (72% off) |
प्रेस को खोलने की विधि
साधारण प्रेस को खोलना बहुत आसान होता है. इसके लिए सबसे पहले Handling unit पर लगे नट को खोलते है. इन नट्स को प्लास या प्लायर की सहायता से न खोलकर उचित स्पेनर चाबी से खोलना या कसना चाहिए
इस नट को खुलने से प्रेस के ऊपर का Cover ऊपर उठ जाता है. इस कवर के साथ Terminal Housing लगा होता है जिससे element strip जुड़ी होती है. इनके नट को खोलकर कवर को अलग कर दिया जा सकता है. अब प्रेसर प्लेट को खोलते है
इसे भी नट और वासर के द्वारा कसा गया होता है. इन्हें स्पेनर चाबी से खोलकर Pressure plate को निकाल लेते है. प्रेशर प्लेट के नीचे element तथा एस्बेस्टॉस शीट लगी होती है
एस्बेस्टॉस शीट प्राय: एक बार खुलने से टूट जाती है और उसे बदलना ही पढता है यदि element ख़राब हो जाता है तो उसे ही बदलना होता है. टूटे हुए या जले हुए element को Repair करके अधिक समय तक नहीं चलाया जा सकता तथा प्रेस को बार-बार खोलने-बंद करने से नट बोल्ट आदि भी ख़राब हो सकते है
इलेक्ट्रिक प्रेस को रि-असेम्बल करना
Electric प्रेस को खोलकर repair करने के बाद उसे वापस पैक करना होता है. इसके लिए प्रेस को खोलने की विधि से विपरीत विधि प्रयोग की जाती है. Electric प्रेस को Reasemble करने का काम निम्न प्रकार से होता है-
- Element और एस्बेस्टोस शीट को सोल प्लेट पर रखे
- इसके ऊपर Pressure प्लेट लगाकर नट टाइट करें
- Element strips को terminal housing से जोड़ दे
- Cover को लगाये
- लास्ट में कवर पर हैंडल लगाकर नट को कस दें
इस प्रकार Electric Press को रि-एसेम्बल किया जाता है. इसके बाद प्रेस को Series testing lamp के द्वारा ओपन शॉर्ट और अर्थ लीकेज को चेक करके ही प्रयोग में लेना चाहिए
Electric प्रेस को टेस्ट करना (एलिमेंट प्रेस रिपेयरिंग)
Electric Iron Repairing in Hindi: जब कोई Electric प्रेस रिर्पेरिंग के लिए वर्कशॉप पर आती है तो उसे कई प्रकार से Test किया जाता है. एक Electric प्रेस में ओपन, शॉर्ट और अर्थ लीकेज के टेस्ट्स किये जाते है. ये टेस्ट्स निम्न प्रकार से किये जाते है. ये सभी टेस्ट Series Testing lamp से किये जाते है
1. ओपन सर्किट टेस्ट करना
इसके सीरीज Testing lamp की दोनों तारो को प्रेस के दोनों terminal पर चित्र में दिखाए अनुसार लगाते है. यदि बल्ब नहीं जलता है तो इसका अर्थ यह है कि प्रेस का heating element ओपन है अथार्त element की कोई तार टूट गई है या terminal से कोई तर खुल हुई है तो इसे दुबारा लगा दे
यदि जब element की तार टूट गई है या जल गई है तो element को बदलना होता है इस टेस्टिंग में यदि बल्ब डिम जलता है तो इसका अर्थ है कि बल्ब ठीक है
2. शार्ट सर्किट टेस्ट करना
इसके लिए भी Series testing lamp की दोनों तारो को प्रेस के दोनों terminal पर चित्र में दिखाए अनुसार लगाते है. यदि बल्ब अपनी पूरी रौशनी देकर जलता है. तो इसका अर्थ है कि प्रेस का element शार्ट हो गया है या उसकी Housing से जुड़ी पत्तिया आपस में जुड़ गई है. इसे प्रेस को खोलकर चेक किया जा सकता है
3. अर्थ-लीकेज टेस्ट करना
इसके लिए सीरीज टेस्टिंग लैंप की एक तार को एक terminal पर तथा दूसरी तार को प्रेस की आयरन बॉडी पर लगाते है. यदि बल्ब अपनी पूरी रौशनी देकर जलता है तो इसका अर्थ है कि प्रेस सही है
इस प्रकार इन तीन test के द्वारा हम प्रेस में होने वाली खराबी की जाँच कर सकते है
आटोमेटिक प्रेस (AUTOMATIC IRON)
यह प्रेस बहुत उपयोगी होती है. इसमें प्रेस के ताप की देखभाल करने की आव्सकता नहीं होती। इसमें ताप को कपड़ो को उसकी Quality के अनुसार Set किया जाता है. इसके लिए इस प्रकार की प्रेस में हैंडल के नीचे या किनारे पर एक नोब (Knob) लगी होती है
इसके ऊपर कपड़ो की Quality के नाम लिखे होते है. इस नोब को अंकित निशान पर घुमाने पर उस कपड़े की सहनसीलता के अनुसार कपड़े का ताप बढ़ता है. इसके बाद प्रेस की सप्लाई Automatic तरीके से ऑफ हो जाती है
ताप कम या अधिक होने अथार्थ प्रेस के ऑन/ऑफ होने का पता हमें प्रेस के हैंडल पर लगे बल्ब से चलता है. ताप बढ़ने पर जब supply ऑफ हो जाती है तो बल्ब बुझ जाता है तथा ताप घटने पर जब सप्लाई ऑफ हो जाती है तब बल्ब जलने लगता है
चूँकि सप्लाई के ऑन/ऑफ होने का कार्य Automatic तरीके से होता है अतः इसमें अधिक ताप होने की देखभाल करने की कोई आव्सकता नहीं होती है. नोब को घुमाकर जिस कपड़े के लिए सेट करते है, प्रेस से वैसा ही ताप मिलता है
Automatic Electric Press iron से ताप को आटोमेटिक तरीके से Control करने की विधि के आलावा शेष सभी भाग एक साधारण प्रेस के भागो के सामान ही होते है. इसमें ताप को Control करने के लिए जिस Switch का प्रयोग होता है, उसे Thermostat कहते है
यह भी पढ़े
- R134 as kya hai? ये क्या काम करती है?
- कार एयर कंडीशनर में जनरल फाल्ट और उन्हें दूर करने के उपाय | Car AC Problems and Solutions in Hindi
- Electric Heater Kya Hai? इलेक्ट्रिक हीटर के कार्य और प्रकार की जानकारी
- फ्रिज थर्मोस्टेट कैसे काम करता है | How to work thermostat in Refrigerator
- Water Pump Problems and Solutions in Hindi
- एग्जॉस्ट फैन कैसे काम करता है | How exhaust fan works?
- Duct System Kya Hai | What is Duct System in a Car
साधारण Electric प्रेस के फाल्ट एंड फाल्टिंग (FAQ’s)
Q: इलेक्ट्रिक आयरन क्या होता है?
Ans: इलेक्ट्रिक प्रेस को Electric आयरन कहाँ जाता है. जो कपड़ो को प्रेस करने का काम करता है
Q: प्रेस गर्म क्यों होती है?
Ans: उसमे लगे Heating Element के कारण
Q: प्रेस में कौन सा एलिमेंट होता है?
Ans: Cast Iron Element or Aluminium U Electric Press Element
Q: Electric प्रेस गरम नहीं होती है?
Ans: 1. मैन लीड ओपन
2. एलिमेंट ओपन
3. लूज़ कनेक्शन
Q: प्रेस को ऑन करते ही fuse उड़ जाता है?
Ans: यह फाल्ट केवल प्रेस के शार्ट हो जाने पर होता है. इसे Series testing लैंप से चेक करे
Q: Element बार-बार ख़राब हो जाता है?
Ans: प्रेस प्लेट के नट लूज़ होने से Element पर स्पार्किंग होती है. और वह बार-बार ख़राब हो जाता है अतः Pressure प्लेट के नट को कसे
Q: प्रेस से AC का झटका (शॉक) लगता है?
Ans: इस प्रेस में एलिमेंट या Element Spring, प्रेस की बॉडी से Touch हो रहा है. इसे सीरीज टेस्टिंग लैंप से चेक करें
Q: प्रेस में करंट क्यों आता है?
Ans: प्रेस में शार्ट शर्किट या Element ख़राब होने के कारण
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों आशा करता हूँ कि Electric Iron in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इस पोस्ट से लेकर को सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है. अगर आप ऐसे ही Technology की जानकरी जानना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब कर सकते है
दोस्तों हमारी यही कोसिस रहती है कि हर प्रकार कि पूरी जानकरी अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करे ताकि लोगो को उसकी पूरी जानकारी मिल सके
आख़री तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!