हेलो दोस्तों आपका एक बार फिर से Itihaaspedia.info में स्वागत है। आज हम बात करने वाले है GoDaddy Se Domain Kaise Kharide पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको देने वाला हूँ कि Domain क्या है कैसे काम करता है Domain वेबसाइट के लिए क्योँ जरुरी है
दोस्तों, अधिकतर यूजर के मन में यह सवाल आता है कि ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कैसे करें। क्या हम फ्री डोमेन पर काम कर सकते है या इसके लिए हमें क्या Custum डोमेन Buy करना जरुरी है
दोस्तों, अगर आप ब्लॉग्गिंग में अपना Carrier बनाना चाहते है तो में आपको Suggest यही करूगां कि आप कस्टम डोमेन पर काम करे.

Custom डोमेन का यूज़ करने से आपके ब्लॉग या वेबसाइट को एक अलग पहचान मिलती है और आपके ब्लॉग को रैंक करने में भी मदद करता है
कस्टम डोमेन का एक फायदा यह रहता है कि अगर आप अभी Blogger पे काम कर रहे है और अगर आप फ्यूचर में WordPress पर Move होना चाहते है तो उसे यह आपकी मदद करता है ये आप एक फ्री Domain के साथ नहीं कर सकते
कस्टम डोमेन पर आपका खुद का नियंत्रण होता है. इसके मालिक आप स्वयं होते है
इतना तो आपने समझ लिया कि Custom Domain क्योँ जरुरी होता है. इसके साथ-2 अगर आप WordPress पर शिफ्ट हो रहे है तो आपको एक Hosting की जरुरत होती है
अगर आप एक बिगिनर ब्लॉगर है तो आप Hostinger के साथ जा सकते है Hostinger न्यू ब्लॉगर के लिए बेस्ट होस्टिंग है. यहाँ पर आपको बहुत चीप प्लान पर होस्टिंग मिल जाती है. और इसकी स्पीड की बात करे तो इसकी लोडिंग स्पीड काफी Better है
अगर आप इस होस्टिंग को खरीदने का बजट नहीं है तो आप Cheap Web Hosting Kaha Se Kharide 2022 में इसके लिए आप एक लिंक पर क्लिक करके जान सकते है
Table of Contents
Domain Name क्या होता है
डोमेन एक प्रकार का एड्रेस होता है, जिस प्रकार आपके घर का एक परमानेंट एड्रेस होता है उसी प्रकार Website का एड्रेस डोमेन होता है
डोमेन एक प्रकार का यूनिक एड्रेस होता है लोग उस वेबसाइट के बारे में जानते है कि वेबसाइट किस बारे में है और ये एक तरह का वेबसाइट के लिए इंडेंटी प्रोफ्फ होता है
एक ही नाम का डोमेन सिर्फ एक ही पर्सन Purchase कर सकता है जैसे डोमेन नाम Example मेरी वेबसाइट का नाम Itihaaspedia.info है अगर कोई दूसरा पर्सन इसे खरीदने जायेगा तो वो उसे नहीं मिलेगा। इस्पे सिर्फ मेरा अधिकार होता है
Domain की एक Exp डेट भी होती है. Expire हो जाने के बाद Domain को Renew करवाना पढता है, ये बहुत जरुरी होता है अगर आपने इसे सही टाइम पे Renew नहीं करवाया तो ये Domain सेल होने के लिए चला जायेगा।
जब भी डोमेन Exp होने वाला होता है तो उससे 15 दिन पहले आपके मोबाइल नंबर पे Godaddy की तरफ से कॉल आता है कि आपका डोमेन Expire होने वाला है उसे Renew करवा लो
Domain Name को आप 1-10 साल के लिए बुक कर सकते है
डोमे के फायदे क्या-क्या है
- कस्टम डोमेन से आपके ब्लॉग को एक अलग पहचान मिलती है
- ब्लॉग को SEO करने में मदद करता है
- डोमेन से आपका खुद का Brand बनता है
- कस्टम डोमेन से Hosting को Migrate करने में मदद करता है
- आपका ब्लॉग एक Professinal ब्लॉग की तरह दिखता है
- गूगल का आपके वेबसाइट के प्रति ट्रस्ट बढ़ता है
Godaddy में कितने प्रकार के डोमेन मिलते है
Godaddy डोमेन का यूज़ वर्ड सबसे जयादा है. इसपर बहुत अधिक संख्या में डोमेन मिलते है. यहाँ आप किसी भी नाम से डोमेन Purchase कर सकते है
Godaddy आपको कई प्रकार के डोमेन देता है. और सभी डोमेन अलग-2 प्रकार से यूज़ होते है जैसे। .gov.in गवर्नमेंट की वेबसाइट के लिए यूज़ होता है चलिए जानते है डोमेन नाम कितने प्रकार के होते हैं?
Godaddy द्वारा प्रदान किये जाने वाले डोमेन Extension List
Domain Name Suggentions
.COM | .ONLINE |
.NET | .STORE |
.IN | .US |
.CO.IN | .ORG |
.CO | .SHOP |
.IO | .TECH |
.XYZ | .GOV |
इसके आलावा आपको और भी कई प्रकार के डोमेन मिल जायेगे। ये डोमेन मोस्टली इंडिया में यूज़ किये जा रहे है
Godaddy से Domain कैसे खरीदते है




Domain पेमेंट कैसे करें
यह भी पढ़े
- [17Rs.Only] Best Cheap Web Hosting Kaha Se Kharide 2022
- SiteGround Hosting Review 2022 in Hindi
- होस्टिंगर क्या है | Hostinger Kya hai in Hindi
- Google Keyword Planner Research And Strategy | Google Keyword Planner से Keyword Research कैसे करे?
- Deepawali.Co.In Blog Review in Hindi Full Detail
अन्तिंम तथ्य
दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट GoDaddy Se Domain Kaise Kharide कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये। इस पोस्ट में हमने स्टेप बय स्टेप एक्सप्लेन करा है कि Godaddy डोमेन कैसे Buy करते है
अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।
यूजर द्वारा पूछे जाने वाले (FAQ’s) प्रश्न
Q : डोमेन कैसे खरीदा जाता है?
Domain Name खरीदने लिए इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध है आप किसी भी फेमस वेबसाइट डोमेन Provider से डोमेन खरीद सकते है
Q : डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है?
किसी भी वेबसाइट को चलाने के लिए एक एड्रेस की अव्सय्कता होती है जिसे इंटरनेट पे डोमेन के रूप में जानते है इसलिए इसे खरीदना जरुरी होता है
Q : डोमेन नाम से क्या समझते हैं?
ये एक प्रकार का वेबसाइट एड्रेस प्रूफ होता है