दोस्तों आज हम बात करने वाले है Hindi Keyword Research Kaise Kare (keyword research tutorial in hindi) Keyword Research कैसे करते है. अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको Keyword Research क्या है के बारे में जरूर पता होगा। अगर आप Keyword Research के बारे में नहीं जानते तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं। इस पोस्ट में हम Keyword Research से रिलेटेड सारी जानकारी देने वाले है कि Keyword Research क्या होता है, Keyword Research क्योँ करें इसके क्या फायदे है चलिए समझते है

अगर आप Keyword रिसर्च के बारे में डीपली जाना चाहते है तो इसे पोस्ट को लास्ट तक पढ़े. इसमें हम आपको बिना Paid Tool के Keyword Research कैसे करते है. जो में आपने पोस्ट को Rank करने के लिए जो ट्रिक अप्लाई करता हूँ इस पोस्ट के जरिये बताऊंगा।
चलिए समझते है Hindi Keyword Research Kaise kare Free me
Table of Contents
Google Keyword Planner से keyword Research
सबसे पहले आपको Google में Google Keyword Research सर्च करना है. उसके बाद आपके पास गूगल कीवर्ड प्लानर की Official वेबसाइट पर जाना है
Google Keyword Research डैशबोर्ड में आपने के बाद आपको Menu बार में Keyword Research वाले ऑप्शन जाना है और उस पर क्लिक करें
क्लिक करने के बाद आपके पास एक नई विंडो ओपन होगी, उसमे आपको Discover New Keyword पर क्लिक करे
और सर्च बार में अपना Keyword डाल कर Get Result पर क्लिक करे. उसके बाद आपके सामने कीवर्ड की लिस्ट आ जाएगी, उसमे आपको Filter का ऑप्शन मिलेगा
उसमे आपको Low Compitition सेलेक्ट करें, सेलेक्ट करने के बाद आपको उस फाइल को डाउनलोड करना होगा। Download करने के लिए लेफ्ट साइड में Down Errow का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे
क्लिक करने के बाद आपकी फाइल डाउनलोड हो जाएगी। डाउनलोड होने के बाद उन कीवर्ड को अपने Article में इम्प्लीमेंट करे
Google से Keyword Research कैसे करें

आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Google से Keyword Research कैसे करते है. Google दुनिया का सबसे बढ़ा सर्च Engine है इस पर मिलियन के तदार में Daily सर्च होते है
अगर आप Google से कीवर्ड रिसर्च करना सीख जाते है, तो आप अपने आर्टिकल को आसानी से Google में Rank करा सकते है

चलिए जानते है
सबसे पनले आपको गूगल पे जाना है और अपना Keyword एंटर करना है. कीवर्ड डालने के आपको Slace का बटन दबाना है. ऐसा करने से आपको नीचे की साइड कुछ Keyword List मिलेगी। आपको उसे नोट करके रख लेना है

उसके बाद जब आप बीच में आएंगे तो आपको People Also Ask में कुछ Qs शो होंगे। उन Qs को आप अपने अपने Article के पैराग्राफ में यूज़ करे, या आप उसे अपने FAQ’s में भी लिस्ट कर सकते है
उसके बाद आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे आ जाना है. नीचे आपको Related Keyword मिलेगें, उसे भी आपको Note डाउन करके रख लेने है. उसे आपको पुरे Article में कहीं भी यूज़ करें
Keyword Difficulty को चेक करें
अपने आर्टिकल को रैंक करने के लिए आपको उस Keyword Difficulty चेक करनी होगी कि उसका Ranking स्टेटस क्या है, क्या हमे उस कीवर्ड पर काम करना चाहिए और क्या हम उस Keyword पर रैंक कर सकते है. यह जानना बहुत जरुरी है क्योँकि अगर आप किसी ऐसे कीवर्ड पर काम कर रहे है

जिसकी Keyword Difficulty अधिक है, तो आपको उसके लिए सबसे बेस्ट आर्टिकल लिखना होगा। क्योँकि हर फील्ड की तरह ब्लॉग्गिंग में भी आज के टाइम में Competition बहुत बढ़ चूका है.
इसलिए keyword Difficulty जरूर चेक करे. इसके लिए आप Ahrefs Keyword Difficulty Checker की मदद ले सकते है
आपको Low Competition 0-15 तक के कीवर्ड को टारगेट कर सकते है
KeywordTool-io का यूज़ करें
यह एक गूगल का ही टूल है जिसे आप रिलेटेड कीवर्ड को टारगेट कर सकते है और आप यह जान सकते है कि लोग गूगल में क्या सर्च कर रहें है. इसको यूज़ करने के लिए Simply आपको गूगल पे जाना है और Keywordtool.io सर्च करना है

Keywordtool.io पर आ जाने के बाद आपको कई तरह की फैसिलिटी मिल जाती है. अगर आप Youtube के लिए कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है तो आपको ऊपर यूट्यूब के Icon पर क्लिक करे और अपना कीवर्ड एंटर करे और अगर आप गूगल के लिए कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है तो Google सेलेक्ट करे
सर्च करने के बाद आपके पास Keyword List आ जाएगी उसे आप अपने Article में Add कर सकते है
Google Trend का यूज़ करें
अगर आपकी एक News वेबसाइट है तो आपको Google Trend कीवर्ड रिसर्च करने में बहुत मदद करेगा। Google Trend पर आपको Trending Topic मिल जायेगे। Google Trend आपको यह भी बताता है कि डेली इस Keyword पर कितना सर्च हो रहा है
इसमें आप Keyword comparision भी कर सकते है. Google Trend आपको ट्रेंडिंग कीवर्ड के लिए काफी मदद गर साबित होगा

Google Trend में आपको एक ऑप्शन Realtime Search Trend का मिलेगा। इससे आपको पता चलता है अभी क्या सर्च किया गया है
अगर आपकी Multi Nish साइट है तो आप Google Trend की मदद जरूर ले और अगर आपकी Single Nish साइट है तो आप Realtime Search Trend पर क्लिक करें उसमे आपको लेफ्ट साइड में Category का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और अपनी केटेगरी चुने
उसके बाद आपको आपकी निष् से रेलेटेड ट्रेंडिंग आर्टिकल मिल जायगे
Longtail Keyword का यूज़ करें
अगर आपका नया ब्लॉग है और आप जल्दी है अपने ब्लॉग को रैंक करना चाहते हो, Traffic लाना चाहते हो और पैसे कामना चाहते हो तो आप LongTail Keyword को Targate करना होगा
LongTail Keyword की मदद से आपको ब्लॉग्गिंग की दुनिया में जल्दी ही आगे बढ़ सकते है और Success प् सकते है. इसलिए आपका जयादा Focus LongTail Keyword पर होना चाहिए
LongTail Keyword का फायदा यह होता है कि आपका आर्टिकल LongTail और ShortTail दोनों पर रैंक होता है. और LongTail Keyword की मदद से आपके रैंक होने के चांसेस बढ़ जाते है
अगर कोई ShortTail कीवर्ड है जिसका सर्च वॉल्यूम जयादा है और Compitition कम है Keyword Difficulty भी कम है तो आप उसे Target कर सकते है
LongTail Keyword Example
- Keyword Research Kaise Kare
- Online Keyword Research Kaise Karte Hai
यह भी पढ़े
- Free Logo Kaise Banaye in Hindi | How to Create a Free Logo
- Linkedin Company Page Kaise Banaye | How to Create Linkedin Business Page in Hindi
- Web Stories AMP Error Kaise Solve Kare?
- BigRock Se Domain Kaise Kharide 2022 सम्पूर्ण जानकारी
- Kya Hai in Hindi पूरी जानकारी हिंदी में?
FAQ’s
क्या ब्लॉग के स्टार्टिंग में हमें Keyword Research टूल खरीदना चाहिए?
नहीं, जो हमने Strategy बताई है इसके साथ जाये। जब आपको लगे की ट्रैफिक आ रहा है, अच्छी इनकम हो रही है तब आप Paid keyword रिसर्च टूल के साथ जाये
Keyword Research से क्या होता है?
ये हमें ब्लॉग्गिंग की फीड में Fast रैंक करने में मदद करता है
ब्लॉग्गिंग से अप्प कितना पैसा लगा सकते है?
इसकी कोई Limit नहीं है, आप ब्लॉग्गिंग में जितना अच्छे से यूनिक और स्मार्टली वर्क करेंगे तो आपको ब्लॉग्गिंग में Success पाने में आसानी होगी
आज आपने क्या सीखा
आशा करता हूँ कि Hindi Keyword Research Kaise Kare कि जानकारी अच्छी लगी होगी हमें जरूर बताये। दोस्तों, आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो हमें कमेंट में जरूर बताये। अगर आपको हिंदी कीवर्ड रिसर्च से लेकर कोई सवाल है तो रिप्लाई करे