हेलो दोस्तों आज हम Google play store की कुछ एडवांस सेटिंग की बात करेंगे | आप प्ले स्टोर के बारे में जानते ही होंगे यह गूगल का एक स्टोर है जहां से हम अपने मोबाइल के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करते है परन्तु इसमें कुछ एडवांस सेटिंग भी है उसी एक सेटिंग के बारे में आज हम बात करेंगे


Google Play Instant का use
Google play instant का यूज़ करने के लिए आपको पहले आपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना होगा और कुछ सेटिंग करनी होगी
- पहले आप प्ले स्टोर को ओपन करे
- फिर आपको सर्च बार में अकाउंट पर क्लिक करना होगा
- उसमे आपको एक setting का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा
- Setting पर क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन मिलेंगे
- उसमे आपको general पर क्लिक करना होगा
- General पर क्लिक करने के बाद आपको एक ऑप्शन Google play instant का मिलेगा
- उस पर क्लिक करे और option को क्लिक इनेबल करे
Google Play Instant को इनेबल करने के फायदे
Google play instant को इनेबल का फायदा यह होगा कि अगर आप प्ले स्टोर से कोई भी app डाउनलोड करते हो अगर वो आपके काम की नहीं होती तो कुछ टाइम बाद आप उसे डिलीट कर देते हो और दूसरी app सर्च करने लगते हो | इससे टाइम और MB दोनों खर्च होते है लेकिन अगर आप ये सेटिंग आपने मोबाइल में कर लोगे तो आप जो aap डाउनलोड करने से पहले आपको एक नई ऑप्शन try now का मिलेगा | Try Now पर क्लिक कर आप उस आप को ट्रायल पर उसे कर सकते है
Advance Knowledge Google Play Store
Other Country App Download Without Error
Other country app को डाउनलोड करने के लिए आपको आपने मोबाइल में एक एक VPN डाउनलोड करना होगा | VPN इनस्टॉल होने पर आपको VPN में आपको उस app की कंट्री सेलेक्ट करनी होगी | उसके उस app को गूगल प्ले स्टोर में सर्च करे तो app इनस्टॉल हो जायेगा
यह भी पढ़े
- [17Rs.Only] Best Cheap Web Hosting Kaha Se Kharide 2022
- SiteGround Hosting Review 2022 in Hindi
- Hostgator Linux Shared Hosting Review in Hindi
- होस्टिंगर क्या है | Hostinger Kya hai in Hindi
- Google Keyword Planner Research And Strategy | Google Keyword Planner से Keyword Research कैसे करे?