आज हम बात करने वाले है Kala Dhaaga Bandhne Se Kya Hota Hai और इसके क्या फायदे है किस दिन बांधना चाहिए। काला धागा किस दिन धारण करना शुभ माना जाता है
अक्षर आपने बहुत सारे लोगों को पेरो में Kala धागा पहने हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपको मालूम है कि लोग आपने पैरों में कला धागा बांधते क्यों है. अक्षर बहुत सारे लोग काला धागा Fashion के लिए ही बांधते है. जो लोग धर्मिक प्रवृति के होते है.
उनके पैर में काला धागा बांधने का बहुत महत्व होता है ऐसे में अगर आपको नहीं मालूम है कि लोग अपने पैरो में काला धागा क्यों बांधते है तो आज हम आपको बताएगें कि आखिर लोग ऐसा क्यों करते है
Kala धागा बांधने के फायदे क्या है और इसे किस पैर में बांधना चाहिए
वास्तव में काला धागा बांधने के पीछे वैज्ञानिक कारण ही है. हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना हुआ है ये पांच तत्व है मिट्टी, आकाश, वायु, आग, पानी इनसे मिलने वाली ऊर्जा हमारे शरीर क संचालन करती है.

जब किसी इंसान की बुरी नजर हमें लगती है. तब इन पांच तत्वों से मिलने वाली संबंदक सकारात्मक ऊर्जा हम तक नहीं पहुंच पाती।
गले में काला धागा पहनने से क्या होता है?
इसलिए गले में काला धागा बांधा जाता है. दरसल कुछ लोग काले धागे में भगवान का लॉकेट भी धारण करते है. इसे बेहद शुभ माना जाता है बुरी नजर की चीजों से बचने के लिए काले रंग की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे काला धागा, काला टीका
काले रंग का टीका और काले रंग का धागा पहनने की परम्परा प्राचीन काल से चली आ रही है. काला रंग नजर लगाने वाले की एकाग्रता को भंग कर देता है. इसके कारण नकारात्मक ऊर्जा को भंग कर देता है
दोस्तों आपने बहुत सारे लोगो को पेट दर्द का शिकायत करते हुए सुना होगा। उनको पेट दर्द समस्या तब होती है जब उनकी नाभि टहल जाती है और उनके पेट में अश्मिया दर्द शुरू हो जाता है
काला धागा किन राशि के लोगों को जरूर पहनना चाहिए?
बहुत से लोग काला धागा बांधते है. यह मुख्य रूप से कमर, गला, कलाई और पैर में पहना जाता है. कई लोग इसे
सजावट के रूप में पहनते है तो कोई से नजर या टोने-टोटके से बचने के लिए लिए पह्न्नते है कन्या, कुंभ और तुला राशि के लोगो को इसे धारण करना बहुत शुभ माना जाता है
राशि | धागा |
तुला राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए | सफ़ेद |
काला धागा किस हाथ में बांधना चाहिए | दाएं |
कुंभ राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए | काला |
सिंह राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए | लाल |
वृश्चिक राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए | लाल |
कन्या राशि वालों को काला धागा पहनना चाहिए | लाल |
अंगूठे में काला धागा पहनने से क्या होता है?
ऐसा माना जाता है दोनों पैरों के अंगूठे में काला धागा पहनने से पेट दर्द की समस्या से मुक्ति मिल सकती है. अक्सर बढे-बुजुर्ग बाये पैर में kala धागा पहनने की सलाह देते है. उनका मानना है कि काला धागा बाये पैर में लड़कियाँ बांधते है
तो उससे उनके पैर में दर्द नहीं होता। यदि आप दिन में खड़े होकर काम करते है तो जाहिर सी बात है कि आपके पैरों में जरूर होता होगा। शरीर भी एक टाइम के बाद जवाब दे देता है
यदि जयादा काम करने से आपके पैरो में दर्द हो, तो आप अपने पैरो में काला धागा बांध लेना चाहिए ऐसा करने से आपके पैरो का दर्द तुरंत चला जायेगा
काला धागा कौन से दिन बांधना चाहिए? लड़कियों को कौन से पैर में काला धागा पहनना चाहिए?
यही बात शास्त्रों में भी उल्लेखित है. शास्त्रों में भी यदि आप मंगलवार के दिन काला धागा पहनते है तो आपके घर में धन की वर्षा होने लगती है
सीधे पैर में काला धागा पहनने के फायदे: आपके जीवन से धन की सभी समस्याएं दूर हो जाती है इसलिए यदि आपके जीवन में धन सम्बन्धी समस्या चल रही है तो मंगलवार के दिन दाये पैर में काला धागा बांध ले
दोस्तों शनि दोष से बचने के लिए भी आपको काला धागा बांधना चाहिए। इससे शनि का प्रकोप उस व्यक्ति पर नहीं पढता।
यह भी पढ़े
- जीवन में सफलता के मूल मंत्र – लक्ष्य की प्राप्ति
- Gangtok in Hindi – गंगटोक कहाँ है कैसे पहुंचे?
- इतिहास किसे कहते है इसके अर्थ, स्वरूप और परिभाषा
- Motivational Tips in Hindi | मोटिवेशनल टिप्स इन हिंदी
FAQ द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न
Qs. कन्या राशि वालों को कौन सा धागा पहनना चाहिए?
Ans: हाँ, कन्या राशि वालों को काला धागा पहनना चाहिए।
Qs. काला धागा किस दिन पहनना चाहिए?
Ans: काला धागा मंगलवार के दिन पहनना चाहिए
Qs. काला धागा किस हाथ में बांधना चाहिए?
Ans: काला धागा दाहिने हाथ में बांधना चाहिए
Qs. काला धागा हाथ में किस दिन बांधना चाहिए?
Ans: काला धागा शनिवार के दिन हाथ में बांधना चाहिए
Qs. काला धागा किस राशि वालों को पहनना चाहिए?
Ans: काला धागा कन्या, कुंभ और तुला राशि वालों के लिए शुभ होता है
Qs. सिंह, कन्या और वृच्छिक राशि के लोगों को कौन से रंग का धागा पहनना चाहिए?
Ans: इन तीनो राशियों लाल रंग का धागा बहुत शुभ माना जाता है