आज हम जानेगे की Magnet coil kya hai और ये कैसे काम करती है इसमें हम कार AC की मैगनेट coil के बारे में जानेगे की कार AC में मैगनेट coil का क्या काम होता है और इसे कैसे कण्ट्रोल किया जाता है मैगनेट कोइल का कार AC में एक तरह की मुख्य भूमिका अदा करता है अगर आप मैगनेट coil के बारे में डिटेल में जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े |
Magnet coil kya hai
मैगनेट coil एक तरह की चुंबकीय वस्तु होती है इसमें चुंबक बनाने के लिए इसमें इलेक्ट्रिक पावर के आव्सय्कता होती है इस coil में एक तरह की wire बॉन्डिंग होती है और उसको कवर करने के लिए एक तरह का ब्लैक मेट्रिअल चढ़ा होता है मैगनेट कोइल में दो वायर इनपुट और आउटपुट दी होती है ये दोनों वायर AC के बटन के साथ जुड़ती है
मैगनेट coil कैसे काम करती है
मैगनेट coil का कर्म कार AC कंप्रेसर को पावर देना होता है मेग्नेट कएल को पावर देते ही AC कंप्रेसर running में आ जाता है और कार के अंदर कूलिंग स्टार्ट हो जाती है मैगनेट coil अकेले ही वर्क नहीं करती इसके साथ-2 और भी कई पार्ट इसके भागीदार होते है जिसके बारे में हम नीचे चर्चा करेंगे |
क्लच और मैगनेट coil में संबंध
मैगनेट coil के साथ क्लच का मैन रोल होता है क्लच (clutch) मैगनेट coil से निश्चित दूरी पर होता है जब हम AC को ऑन करते है तो मैगनेट coil को सप्लाई मिलती है सप्लाई से मैगनेट coil में चुम्बक उत्पन होता है चुम्बक से क्लच (clutch) मैगनेट coil से अटैच हो जाता है और AC कंप्रेसर वर्क करने लगता है
सेफ्टी स्विच और मैगनेट coil में संबंध
यह एक तरह का सेफ्टी डिवाइस होता है जो AC के ऑन या ऑफ होने पर इसका भी नियंत्रण होता है अगर AC में कोई फाल्ट होता है तो ये तुरंत सप्लाई को बंद कर देता है जिससे AC का ख़राब होने का खतरा बहुत कम हो जाता है
फ्यूज (fuse) और मैगनेट coil में संबंध
फ्यूज की भी इसमें एक मुख्य भूमिका होती है फ्यूज कार के अंदर लगा होता है इसके लिए एक सेपरेट बॉक्स लगाया जाता है जिसमे हर पार्ट के फ्यूज सेरिस में लगे होते है हर फ्यूज का अपना एक मान होता है जो फ्यूज के ऊपर होता है
यह भी पढ़े
- Washing Machine कैसे काम करती है?
- MCB क्या होता है? इसके यूज़ और प्रकार
- एग्जॉस्ट फैन कैसे काम करता है | How exhaust fan works?
- Electric Kettle Kya Hai? कैसे काम करता है?
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों आशा करता हूँ कि आज आपको इस पोस्ट Magnet coil kya hai से कुछ नया सिखने को मिला होगा| अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें Facebook और twitter पर फॉलो करे और इस पोस्ट को आपने दोस्तों में शेयर करे ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी मिल सके |