क्या आप MCB के बारे में जानते है ये आपके घरों में इलेक्ट्रिक सप्लाई देने के लिए प्रयोग किये जाते है| लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे की MCB क्या होता है इसका क्या यूज़ है| और ये कितने प्रकार के होते है और किस MCB का प्रयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है इसके फायदे क्या-2 है MCB की पूरी जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े|
MCB का पूरा नाम क्या है
MCB का पूरा नाम Miniature circuit breaker है
MCB क्या होता है (What is MCB)
MCB एक तरह का इलेक्ट्रिक सर्किट (Electric Socket) स्विच है जो इलेक्ट्रिक security के लिए प्रयोग किया जाता है
ये एक तरह का switch है जिसे सप्लाई को ऑन/ऑफ जाता है इसका प्रयोग हमारे घरो में भी प्रयोग किया जाता है इलेक्ट्रीशियन हर room के लिए अलग-2 प्रयोग किये जाते है| रूम के load के हिसाब से अलग-2 मान के हो सकते है रूम के लिए जयादातर 16Amp MCB का प्रयोग किया जाता है
MCB का यूज़ क्योँ किया जाता है
MCB का प्रयोग शार्ट सर्किट से बचने के लिए प्रयोग किये जाते है पहले घरो में सप्लाई देने के लिए जो स्विच प्रयोग किया जाता था, वो शार्ट सर्किट होने की स्थिति में ऑन ही रहता था|
जिसकी वजह से हमारे घरो में लगे उपकरण ख़राब हो जाते थे| लेकिन जब से MCB का प्रयोग किया जाता है तब से इन सब हानियों से छुटकारा मिला है| अब किसी भी तरह का शार्ट सर्किट होने से उपकरण ख़राब होने का ख़तरा कम हुआ है
MCB क्या काम करता है
MCB एक सर्किट bracker स्विच है जिसका प्रयोग सप्लाई को ऑन/ऑफ करना होता है इसमें दो टर्मिनल होते है
जिसमे से एक टर्मिनल से बाहर से आ रही सप्लाई को जोड़ा जाता है और दूसरे टर्मिनल में घर में जो सप्लाई वायर दी जाती है उसे जोड़ा जाता है|
इसका फायदा यह की जब भी हमारे घरो में इलेक्ट्रिक सप्लाई या किसी वजह से शार्ट सर्किट होता है तो MCB उसी समय ट्रिप हो जाती है या बंद होती है|
MCB यूज़ करने के क्या फायदे है
- MCB का प्रयोग करने से शार्ट सर्किट का ख़तरा कम हो जाता है|
- Separate रूम के लिए सेपरेट MCB का प्रयोग करने से वायर पर लोड कम पढता है|
- इससे जान हानि का खतरा कम हुआ है|
MCB कितने प्रकार के होते है किस MCB का यूज़ कहाँ-2 किया जाता है
जयादातर MCB पांच प्रकार के होते है-
- B Type MCB
- C Type MCB
- D Type MCB
- K Type MCB
- Z Type MCB
#B Type MCB का कार्य
इसका यूज़ जयादातर घरो में प्रयोग की जाता है| Example के लिए 10amp MCB में से 30 से 50% जयादा current फ्लो होता है| तब यह ट्रिप हो जाती हो और इसका समय 0.04-13sec होता है
#C Type MCB का कार्य
C टाइप की MCB का प्रयोग induction मोटर में प्रयोग किया जाता है मानलो 10amp में से 5 से 10 गुना (50-100amp) current फ्लो होता है
तब यह MCB ट्रिप हो जाती है इसका ट्रिपिंग टाइम 0.04 से 5 सेकंड होता है इसका प्रयोग घरो में भी होता है|
अगर आपको B type MCB नहीं मिलती तो आप C type MCB का यूज़ कर सकते है
घरों में लगे air कंडीशनर में C टाइप MCB का प्रयोग किया जाता है
#Z Type MCB का कार्य
इस MCB का प्रयोग जयादातर welding मशीन में प्रयोग किया जाता है जब 10 AMP MCB में से 10-20 गुना (100-200amp) करंट फ्लो होता है तब यह MCB बन्द हो जाती है और इसका ट्रिप होने का समय 0.04 से 3sec होता है *
#K और Z Type MCB का कार्य
इन दोनों MCB को sensitive MCB बोला जाता है इसे sensitive MCB इस लिए बोला जाता है क्यौंकि यह थोड़े से जयादा करंट पर ट्रिप हो जाती है
जब K टाइप की MCB में अपनी rating के मुकाबले 8-12% जयादा करंट निकलता है तो यह MCB 1 मिली सेकंड के अंदर ट्रिप हो जाती है
उसी प्रकार Z type MCB को जयादा sensitive MCB बोला जाता है जब इसमें अपनी rating के मुकाबले 2 से 3% जयादा करंट निकलती है तो ये 1 मिली सेकंड के अंदर ट्रिप हो जाती है
यह भी पढ़े
- Receiver Drier Definition in Hindi | रिसीवर ड्रायर कैसे काम करता है?
- फ्रिज थर्मोस्टेट कैसे काम करता है | How to work thermostat in Refrigerator
- इलेक्ट्रिक आयरन क्या है – Electric Iron in Hindi
- Electric Kettle Kya Hai? कैसे काम करता है?
Conclusion
आशा करता हूँ आपको MCB kya hota hai और इसके प्रकार क्या क्या है की जानकारी अच्छी लगी होगी| और आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा| अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हो तो हमें अभी subscribe करे और हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो करे|