What is Redbubble in Hindi: दोस्तों, आज हम जानने वाले है Redbubble kya hai और Redbubble earn money का full प्रोसेस कि redbubble पर डिज़ाइन सेल करके कैसे ऑनलाइन पैसे कमाए जाते है. यह एक बहुत पुरानी साइट है जो आज के टाइम में काफी पॉपुलर है. आज हम इस पोस्ट में redbubble login से लेकर redbubble पर प्रोडक्ट बचने (How to sell on redbubble) तक पूरी चर्चा करेगें
Table of Contents
Redbubble क्या है? – What is Redbubble
Redbubble साइट United स्टेट की कंपनी है जो सन 2006 स्टार्ट की गई थी. आज के समय में इस कंपनी का revenue बिलियन में है. इस साइट पर आप आपने design को सेल कर के एक अच्छी इनकम कर सकते है
यहाँ पर आपको डिज़ाइन को अपलोड करना होता है. आपके द्वारा अपलोड किया गया डिज़ाइन redbubble products पर शो होने लगता है. इसमें redbubble site में जितने प्रोडक्ट है उन पर शो होता है
अगर आप किसी प्रोडक्ट को इसमें से हटाना चाहते है तो वो भी आप हटा सकते है
Redbubble Company Detail List
Company Type | Public |
Industry | Online, on-demand marketplace for artists |
Founded | 2006 |
Founders (Redbubble Contributor) | Martin Hosking, Pete Styles, Paul Vanzella |
Headquarters | Melbourne, Victoria, Australia |
Products | Customized products with original artwork |
Revenue | A$115 million (2016) |
Number of employees | 170 (2016) |
Redbubble Me Signup Kaise Kare
आपको सबसे पहले google में जाना है और गूगल में redbubble सर्च करना है. उसके बाद आपके सामने redbubble की official site आ जाएगी, उस पर क्लिक करे
आपको उसमे left side में signup का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें और redbubble account signup करे

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
उसमे आपको सबसे पहले Redbubble for artist सेलेक्ट करना होगा, क्योँकि आप इसमें डिज़ाइनर के रूप में काम करेगें
इसमें आपको अपनी email id, shop name और password सेलेक्ट करना होगा, जैसे नीचे इमेज में दिखाया गया है
उसके बाद check बॉक्स पर क्लिक करके signup करें

बस इतना करने एक बाद आपके online dukan ओपन हो जाएगी। उसको आपको customize करना है जिससे लोगो का आपके shop और product के प्रति आकर्षण बढे
Exmaple के लिए नीचे मेरी ऑनलाइन दुकान (shop) को देख सकते है कि मैंने अपनी दुकान की कस्टमाइज की है
आपको इसमें कोई कॉपी डिज़ाइन सबमिट नहीं करने है. आपको खुद से डिज़ाइन बनाना है जो यूजर को unique और interesting लगें
आप डिज़ाइन बनाने के लिए canva की मदद ले सकते है जहाँ से आप फ्री में डिज़ाइन बना सकते है में खुद भी design के लिए canva की मदद लेता है इसे use करना बहुत आसान है. यहाँ से आप कम टाइम में बेहतर design बना सकते है
Redbubble में डिज़ाइन कैसे बनाये (How to make art for redbubble)
जब आप redbubble signup कर लोगे तो आप पास ये विंडो ओपन होके आ जाएगी। इसमें आपको Add new work का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे

उसके बाद आपको upload new work का ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको आपने computer में से जो डिज़ाइन या logo बनाके रखा है उसे अपलोड करे

डिज़ाइन अपलोड होने के बाद आपके सामने इस तरह का interface आ जायेगा जो नीचे इमेज में दिखाया गया है. इसमें आपको आपने design या logo का title और tag डालना होगा जो जरुरी है. जो बताएगा कि आपका डिज़ाइन किस से related है

आपके द्वारा अपलोड किया गया design redbubble के सभी प्रोडक्ट पर set हो जायेगा। आपको जिस प्रोडक्ट को आपने store में रखना है उसे enable करे
आप अगर किसी product में changes करना चाहते है तो प्रोडक्ट के नीचे edit वाले बटन पर क्लिक करें
आपको जो भी प्रोडक्ट आपने store में रखना है तो सिम्पली आपको उसे enable करना होगा, जैसे नीचे इमेज में दिखाया गया है

Redbubble Store Create ~ Example

What Products Does Redbubble Sell?
- Clothing
- Kids & Babies
- Phone Cases
- Stickers
- Wall Art
- Home & Living
- Stationery & Office
- Accessories
- Pets
Redbubble Art Work
- Design & lllustration
- Digital Art
- Drawing
- Painting & Mixed Media
- Photography
Redbubble के क्या फायदे है?
- इसमें आपको online स्टोर बनाने के लिए एक भी रुपया देने की जरुरत नहीं है
- यहाँ पर आप free में अपनी ऑनलाइन दुकान खोल सकते है
- आपको बस यहाँ पर अपने design अपलोड करने होते है और थोड़ी बहुत customization करनी होती है
- यहाँ पर आपको डॉलर $ में इनकम होती है जिसे आप सीधे आपने बैंक अकाउंट में ले सकते है