Top 5 computer courses in demand 2021 | Best computer course after 12th | Best computer course in demand in india | Top 5 computer courses in demand in world | Best computer course list
आज के समय में कंप्यूटर कोर्स की डिमांड बहुत बढ़ गई है और कंप्यूटर के लिए भी आज के टाइम में बहुत से कोर्स आ गए है जो भी स्टूडेंट फ्यूचर कंप्यूटर वर्क करना चाहता है उन स्टूडेंट के लिए ये Top 5 Computer Course in 2022 कोर्स बहुत फायदेमंद सिद्ध होंगे | ये सभी कोर्स आप 10 या 12th के बाद भी कर सकते हो |
(1) DCA कोर्स (Diploma in Computer Application)
अगर आप DCA कोर्स करते है तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद सिद्ध होने वाला है इसके लिए आपको कोई जयादा पढाई की जरुरत नहीं है इसको आप 10,12th के बाद भी कर सकते है ये एक डिप्लोमा कोर्स है DCA कोर्स में आपको कई तरह के कोर्स कराये जाते है जैसे-
- Computer Fundamental
- M.S Office
- Telly ERP9
- Coral Draw
- Photoshop
(2) Telly ERP9 OR Telly Prime
अगर आप CA या किसी accountant जॉब की तैयारी कर रहे हो तो ये कोर्स जरूर करने चाहिए | ये कोर्स करने के बाद आपको जॉब में बहुत आदिक मदद मिलेगी | 2022 के दौर में अकाउंट की जॉब के लिए ये कोर्स आपके लिए बहुत फायदे मंद सिद्ध हो सकते है
(3) M.S Office
ये कोर्स कंप्यूटर के टॉप के कोर्स में से एक है इस कोर्स में आपको M.S Word, M.S Excel, PowerPoint सिखाया जाता है इनको कंप्यूटर के बेसिक कोर्स में गिना जाता है और ये कोर्स करके आप कंप्यूटर का बढ़ा से बढ़ा काम जल्दी और स्मार्टली तरीके से कर सकते है इस कोर्स को करके आप किसी भी कंपनी में कंप्यूटर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है
(4) Graphic Designing Course
- Coral Draw
- Photoshop
#Coral Draw
CoralDraw डिजाइनिंग एक डिज़ाइन सॉफ्टवेयर है इसमें विजिटिंग कार्ड, बैनर, बिज़नेस के डिज़ाइन इसी सॉफ्टवेयर में किये जाते है इस कोर्स को करने के बाद आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है इस कोर्स को करने के बाद आप घर पर ही डिज़ाइन का काम ऑनलाइन भी कर सकते है कई वेबसाइट है जो आपको ऑनलाइन freelancer का काम उपलब्ध करवाते है
#Photoshop
फोटोशॉप का कोर्स करके भी आप फोटो एडिटिंग का काम कर सकते है फोटो एडिटर की आज के टाइम में बहुत डिमांड है जो भी क्रेटर है आप उनके लिए भी फोटो एडिटर का काम कर सकते है ऑनलाइन भी आपको कई फोटोएडीटर के काम उपलब्ध करवाए जाते है
(5) Video Editor
विडिओ एडिटिंग आज कल टॉप पर चल रही है वीडियो एडिटिंग कर के लोग लाखो पैसे कमा रहे है विडिओ एडिटिंग का कोर्स करके आप किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है या फिर किसी क्रेटर के लिए भी काम कर सकते है
जो यूट्यूब पर वीडियो बनाता है आप अपना भी यूट्यूब चैनल बना सकते है और वीडियो एडिटिंग करके आपने यूट्यूब चैनल पर दाल सकते है और अपने चैनल को Monetise करके पैसे कमा सकते है
यह भी पढ़े
- BigRock Se Domain Kaise Kharide 2022 सम्पूर्ण जानकारी
- GoDaddy Se Domain Kaise Kharide सम्पूर्ण जानकारी
- SiteGround Hosting Review 2022 in Hindi
- होस्टिंगर क्या है | Hostinger Kya hai in Hindi
अंतिम शब्द
आशा करता हूँ कि आपको हमारी यह पोस्ट Top 5 Computer Course in 2022 से कंप्यूटर के कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हो तो हमें सब्सक्राइब कर सकते है