अगर आप एक वर्डप्रेस Blog बनाना चाहते है और आपको ब्लॉग बनाने में परेशानी आ रही है तो आज हम इस पोस्ट में आपको वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने की पूरी जानकारी देने वाले है कि WordPress Par Website Kaise Banaye (How to Create WordPress Website) और इसे फुल Setup कैसे करे
वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाएं? ये सवाल सबके मन में आता है. क्या हमें WordPress वेबसाइट के लिए Coding की जरुरत होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि WordPress वेबसाइट/ब्लॉग बनाने के लिए आपको जयादा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको WordPress कि थोड़ी बहुत बेसिक नॉलेज की जरूरत होगी। जिससे आप अपनी साइट को Manage कर सके
कई लोगो के मन में यह भी सवाल रहता है कि क्या मैं वर्डप्रेस को फ्री में कैसे इस्तेमाल कर सकता हूं? आप इसे फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते है. कई ऐसी Free Hosting वेबसाइट है जो फ्री में होस्टिंग प्रोवाइड करवाती है. लेकिन Technical Suppot अच्छा नहीं होने के कारण उसमे Website Speed का कम होना और Backup न मिलना और Ads जैसी समस्याए उतपन्न हो जाती है

इसलिए हम आपको यह Suggest करेगें कि आप फ्री Hosting कि तरफ न जाये। अगर आप एक Professinal वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप Paid होस्टिंग ही Purchase करें क्योँकि इसमें आपको कई फीचर मिलते है जो फ्री होस्टिंग में नहीं मिलते
अगर आप Blog या वेबसाइट बना कर पैसे कामना चाहते है और आपको Hosting सेलेक्ट करने में दिक्कत हो रही है तो आपको में यह Suggest करुँगा कि आप Hostinger होस्टिंग को सेलेक्ट करें क्योँकि इसके Plan और होस्टिंग प्लेटफार्म से काफी अच्छे है. मेरी साइट भी Hostinger पर Host है. इसका टेक्निकल स्पोर्ट के साथ-साथ Speed भी काफी अच्छी है. अगर आपको कोई Dout है तो आप मेरी वेबसाइट कि Speed चेक कर सकते है
चलिए समय न गवाते हुए जानते है कि WordPress Par Website Kaise Banaye
Table of Contents
WordPress क्या है? वर्डप्रेस का उपयोग किस लिए किया जाता है?
[What is WordPress] वर्डप्रेस एक CMS है जिसकी मदद से बिना टेक्निकल जानकारी के अपनी साइट को Manage कर सकते है, इसके लिए आपको किसी Coding Skill कि अवसक्ता नहीं है. वर्डप्रेस आपको कई प्रकार कि सुविधाएं देता है जो आपको फ्री Blogger में नहीं मिलती है
यहाँ पर आप फ्री में किसी भी चीज का Plugin इस्तेमाल कर सकते है. वर्डप्रेस में आपको फ्री में कई Theme मिल जाती यही जिससे आप अपनी साइट को प्रीमियम Look दे सकते है
WordPress में आप फ्री Plugin Security मिलती है जिससे आप अपनी साइट को Safe कर सकते है.
WordPress में आप किसी भी Theme को आसानी से Install कर सकते है, इनमे हर थीम का एक Premium Version होता है जिसमे आपको फ्री के आलवा कई फीचर मिलते है
WordPress Website बनाने की लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी
दोस्तों, वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको दो चीजों कि जरुरत है है Domain और Hosting. Domain एक प्रकार का आपकी वेबसाइट का Address होता है और Hosting एक प्रकार का प्लेस या वेबसाइट का घर होता है जहाँ पर वेबसाइट को रखा जाता है
मतलब यह यह है कि अगर आपको Website बनानी है तो आपको Domain और Hosting दोनों कि जरुरत पड़ेगी। इसके लिए आपको इनको Buy (खरीदना) करना पड़ेगा। अगर आपको इसे Purchase करना नहीं आता तो आप इस पोस्ट के साथ जा सकते है जिसका लिंक नीचे दिया है
WordPress Website बनाने के लिए कुछ जरुरी चीजे
- Domain Name (Example: itihaaspedia.info)
- Hosting (Recommended: Hostinger Hosting)
- Gmail.id
WordPress Hosting Purchase करने के बाद क्या करें
Hosting Purchase करने के बाद आपको आपने Hosting Platform पर जाना है उसके बाद Login करके Hosting के Cpanel Dashboard पर जाये वहां पर आपको WordPress Install का Option मिलेगा उस पर क्लिक करे
क्लिक करने के बाद आपके सामने WordPress Installation कि विंडो Open हो जाएगी। उसमे आपको फर्स्ट ऑप्शन में वर्डप्रेस का Version शो होगा
अगर आपके Domain में SSL मिला है तो आप https:// सेलेक्ट करें, अगर इनस्टॉल नहीं है तो http:// रहने दे. उसके बाद नीचे आपकी साइट का Url शो होगा।
Site Title: इसमें आपको आपने वेबसाइट का नाम डालना है जो आपकी साइट का नाम है. Example के लिए मेरी वेबसाइट का नाम Itihaaspedia है तो में Site Title में Itihaaspedia डालूँगा
Site Description: इसमें आपको आपने वेबसाइट का मेटा डिस्क्रिप्शन डालना है जिस भी बारे में आपकी साइट है Meta Description से मतलब Tagline से है
उसके बाद आपको USERNAME में admin ही रहने दो उसके बाद Admin Password को चेंज करें। इसमें आप अपनी Gmail.id का पासवर्ड डाल सकते है जो आपको आसानी ये याद रहेगा। इसी पासवर्ड से आपका वर्डप्रेस Dashboard लॉगिन होगा
Admin Email में आपको अपनी Gmail की id डालनी है
उसके बाद सिम्पली Install के बटन पर क्लिक करें। कुछ ही सैकंड में आपका WordPress डाउनलोड हो जायेगा। इतना करने के बाद आपका काम ख़त्म नहीं हुआ है उसके बाद आपको Hosting को Domain के साथ कनेक्ट करना है. उसके लिए आप Domain को Hosting से कैसे connect करे? इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है
Domain और Hosting Connect होने के बाद क्या करें
इसके बाद आपको गूगल क्रोम में ऐसा Example के लिए https://domain.com/wp-admin/ सर्च करना है तो आपके सामने वर्डप्रेस Login पेज ओपन हो जायेगा। उसमे आपको Gmail.id और Password डाल कर लॉगिन करें

इसके आलावा आप जहाँ से अपने होस्टिंग खरीदी है वहाँ जाये और Dashboard में जाने के बाद आप सामने एक New ऑप्शन Edit Website का आ जायेगा उसपर क्लिक करते ही आप अपने WordPress डैशबोर्ड पर Redirct हो जाएंगे
यह भी पढ़े (वर्डप्रेस वेबसाइट से रिलेटेड पोस्ट)
- Website Promote Kaise Kare | How to Promote Website in Hindi
- Hindi Keyword Research Kaise Kare? Keyword Research Kaise Karte Hai | How to do Keyword Research in Hindi
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे जो आसानी से Google में Rank करे?
- Jetpack WordPress Plugin Kaise Use Kare 2022
- SiteGround Hosting Review 2022 in Hindi
- Web Stories AMP Error Kaise Solve Kare?
- Hostgator Linux Shared Hosting Review in Hindi
- Spam Score Kya Hai? Spam Score Kaise Kam Kare?
- Best image optimization WordPress Plugin 2022 in Hindi
FAQ’s
Q: मैं बिना डोमेन के वर्डप्रेस साइट कैसे बनाऊं?
Ans: आप बिना Domain के वर्डप्रेस साइट नहीं बना सकते, क्योँकि Website के लिए एक एड्रेस की अव्सय्कता होती है। जो Domain होता है
Q: Mobile से वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाये?
Ans: मोबाइल से वर्डप्रेस साइट बनाने के लिए भी आपको Same स्टेप फॉलो करना होगा जो ऊपर बताया गया है
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट WordPress Par Website Kaise Banaye से कुछ सिखने को मिला होगा। अगर आपका WordPress से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में जरूर बताये
अगर आप Blogging सीखना चाहते हो और Blogging से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हो तो हमें सब्सक्राइब करें
जय हिन्द जय भारत